अंबेडकरनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य के 13 हजार 41 पदों के सापेक्ष कुल चार हजार 23 पदों पर 15 हजार 466 उम्मीदवार हैं। इनकी जीत व हार को लेकर जनादेश रविवार को मतपेटी से बाहर आएगा। जिले में कुल 902 गांव, 11 हजार 78 ग्राम पंचायत वार्ड, 1020 क्षेत्र पंचायत वार्ड एवं 41 जिला पंचायत वार्ड के पद हैं। जिला प्रशासन ने मतगणना शुचितापूर्ण, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने की तैयारियों को पुख्ता कर लिया है। यहां सुरक्षा के इंतजाम मुकम्मल कर लिए गए हैं।
अंबेडकरनगर: पंचायत चुनाव ने कदम-कदम पर कोविड नियम को जमकर रौंदा है। चुनाव की सरगर्मी महामारी से बचाव के एक्ट पर भारी पड़ती दिखी। पर्चा भरने से लेकर मतदान तक भीड़ ने कोरोना महामारी के फैलाव को भरपूर मौका दिया। आखिर में अब मतगणना को लेकर फिर से कोरोना महामारी की गंभीरता को किनारे रख खिलवाड़ जारी है। रविवार को होने वाली मतगणना के लिए प्रवेश पास बनवाने को खासी भीड़ उमड़ी। इसने कोरोना कर्फ्यू को भी मजाक बना दिया। शनिवार को अकबरपुर ब्लाक मुख्यालय के बाहर वाहनों की लगी भीड़ को देखकर बहुत सारे लोगों की अंदर जाने की हिम्मत नहीं हुई। यह नजारा सभी ब्लाकों पर कमोबेश एक जैसा दिखा।
अंबेडकरनगर : छुआछूत की महामारी कोरोना जान लेने से पहले दुगर्ति भी खूब करती है। इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खाने और दवाओं की खोज में दम निकल जाता है। चंद सांस उधार लेने को आक्सीजन के सिलिडर तक नहीं मिलते। इसमें रुपये का मोल भी नहीं रहा। मुंहमांगी कीमत देने पर भी इलाज के संसाधन मिलना कठिन है। कल तक इफरात रहने वाली दवाएं, संसाधन और सस्ती जांच भी अनमोल हुई है। यह सबकुछ आप जानते हैं, फिर भी हम आपकी हरकतों को देखकर बताने को विवश हुए हैं। पंचायत चुनाव अगले पांच साल में फिर आएगा। जिदगी और अपनों का साथ रहा तो चुनावी बहार में बार-बार उम्मीदवार बनने का मौका मिलेगा। चुनाव प्रचार, नामांकन व मतदान के बाद अब मतगणना में आप शारीरिक दूरी का पालन करना भूल गए हैं। खुद के साथ समर्थकों और मतदाताओं की दहलीज तक कोरोना को सफर करने का मौका देने लगे हैं। कानून नहीं तो कोरोना से डरिए। चुनाव जीतने की दौड़ में आप जिदगी मत हार जाना। पंचायत चुनाव से ज्यादा कोरोना से जीतना जरूरी है। अपनों को बचाने के लिए अपनी जिम्मेदारी को कोरोना गाइडलाइन का पालन कर आप निभा सकते हैं।